OTT मार्केट में सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने के लिए Netflix नए तरीके ट्राई कर रहा है. वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप ने एक नया फीचर जोड़ा है,लायाMysteryBoxफीचरहरबारमिलेगाएकसरप्राइजजानिएकैसेकरेगाकाम जो बच्चों के लिए है. नेटफ्लिक्स के मिस्ट्री बॉक्स फीचर को खास तौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है. कंपनी इस फीचर को टीवी पर लेकर आई है और दुनियाभर की ऑडियंस के लिए जारी किया गया है.कंपनी की मानें तो बच्चों को एक मजेदार और सुरक्षित स्पेस प्रदान करेगा. इस फीचर की मदद से बच्चे अपनीअगली फेवरेट सीरीज या फिल्म को देख सकेंगे या फिर उसी तरह के किसी शो से कनेक्ट हो सकेंगे.दरअसल, नेटफ्लिक का यह फीचर बच्चों की पसंद के हिसाब से उनके लिए एक सरप्राइस प्ले लिस्ट क्रिएट करेगा. इस फीचर को यूज करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.सबसे पहले आपको Kids Profile लॉगइन करनीहोगी.यहां आपको होमपेज के टॉप पर Favorites Row का ऑप्शन मिलेगा. इसे आसान बनाने के लिए नेटफ्लिक्स ने इसमें कैरेक्टर ड्रिवन फीचर जोड़ा है. यानी होम पेज पर आपको मूवी या शो के कैरेक्टर की फोटो नजर आएगी. इसी बीच में आपको मिस्ट्री बॉक्स भी दिखेगा.नेटफ्लिक्स ऑन करते ही बच्चों को वैसी फिल्म्स और शो नजर आएंगे, जो वे पसंद करते हैं.यूजर्स को यहां पर एक चमचमाता हुआ Mystery Box भी नजर आएगा, जिस पर न्यू फॉर यू भी लिखा होगा. इस मिस्ट्री बॉक्स में ही बच्चों के लिए सरप्राइज होगा.नेटफ्लिक्स भारतीय बाजार में खुद को स्टैब्लिश करने की पूरी कोशिश कर रही है. कंपनी ने हाल में ही अपने प्लान्स की कीमत को कम किया है. साथ ही अब अफोर्डेबल प्राइस पर अपनी सर्विस ऑफर कर रही है.फिलहाल भारत में Netflix Plans की शुरुआत 149 रुपये से होती है, जो एक मोबाइल प्लान है. कंपनी ऐड्स बेस्ड प्लान ऑफर करने पर भी विचार कर रही है, जिससे अपनी पहुंच को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बढ़ा सके.