当前位置:首页 > क्या देखें

DU कॉलेज ने शुरू की अद्भुत मुहिम, सोलर पैनल से कैंपस और मोहल्ला होगा रोशन

वैसे तो दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों द्वारा समय-समय पर ऐसे मुहिम शुरू की जाती रही हैं जिन्हें जान-सुन कर हम दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं,कॉलेजनेशुरूकीअद्भुतमुहिमसोलरपैनलसेकैंपसऔरमोहल्लाहोगारोशन लेकिन DU के प्रख्यात दयाल सिंह कॉलेज में सौर उर्जा से रोशनी की व्यवस्था की शुरुआत हुई है. देश-दुनिया से तालमेल बिठाते और पर्यावरण का विशेष ख्याल रखते हुए कॉलेज में सोलर पैनल बिठाया जा चुका है. इस पैनल से 200 किलोवाट होगा और यह आसपास के इलाकों को भी रोशन करने में मदद करेगा.इंडिया टुडे द्वारा जारी एक रिपोर्ट को अगर सही मानें तो इस सोलर पैनल की स्थापना के बाद बिजली बिल में 30 फीसदी तक की गिरावट आ जाएगी. इसके अलावा बची हुई बिजली BSES Rajdhani Power Limited (BPRL) को बेच दी जाएगी. कॉलेज ने इस सोलर पैनल लगवाने में 62 लाख रुपये लगाए हैं और कॉलेज इस पूरे खर्च को 3 साल के भीतर वसूलने की सोच रहा है. इसके साथ ही वे इस लाइट के जरिए आस-पड़ोस को भी रोशन करेंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट को Ministry of New and Renewable Resources (MNRE) की ओर से पूरा सहयोग है और Solar Energy Corporation of India ने भी कॉलेज में इस पैनल की स्थापना में पूरा सहयोग किया है.

分享到: