बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. पत्नी नेप्रेमी के साथ मिलकर चाकू से पति की गला रेतकर हत्या कर दी. मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर परिया गांव में हुई.जानकारी के मुताबिक,मुजफ्फरपुरपड़ोसीसेदिललगाबैठीथीपत्नीविरोधकरनेपरपतिकोदीखौफनाकसजा परिया गांव निवासी संजय झा की शादी जुली देवी के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ तक ठीक चल रहा था. इसी बीच जुली देवी को अपने गांव के ही रहने वाला पड़ोसी युवक से प्यार हो गया. फिर वो दोनों एक दूसरेसे छिप-छिपकर मिलने लगे.एक दिन इस प्रेम प्रसंग की भनक जुली देवी के पति संजय झा को लग गई और उसने इसका विरोध किया. पति के बार-बार विरोध करने पर भी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलना बंद नहीं किया. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई होती थी.इस झगड़े तंग आकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया.दरअसल, जुली देवी के पति संजय झा घर के दरवाजे पर अकेला सोता था. इसी काफायदाउठाकर सोमवारकी रात पत्नी ने प्रेमी को मिलने घर बुलाया. फिर दोनों ने हत्या की साजिशरची और दरवाजे पर सो रहे पति का चाकू से गला रेत दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर दोनों आरोपी अपने-अपने घर सोने चले गए.जबसुबह ग्रामीणों ने दरवाजे परसंजय झा का शवदेखा तो इसकी सूचना कुढ़नी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मामले में कुढ़नी थाना के SHO अरविंद पासवान ने बताया कि परिया गांव निवासी संजय झा की निर्मम हत्या कर दी गई है. हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और पड़ोसी प्रेमी को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.