नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार 15 मई 2022 तक नीट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की समय सीमा 6 मई तक थी. नीट परीक्षा देने वाले उम्मीदवार पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.NEET 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी. बता दें,केरजिस्ट्रेशनकीसमयसीमाबढ़ीजानेंक्याहैनईतारीख रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाने का कारण उम्मीदवारों को नहीं बताया गया है. अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ आवेदन शुल्क भी 15 मई तक भर सकते हैं.NTA अभी तक 11 लाख से ज्यादा NEET परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की एप्लीकेशन जमा कर चुका है. 2021 में करीब 16 लाख उम्मीदवार मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे.NEET UG 2022 के लिए जनरल कैटेगरी के लिए फीस 1600 रुपये, OBC/EWS के लिए 1500 रुपये और अन्य आरक्षित कैटेगरी के लिए फीस 900 रुपये है. बैंक द्वारा अतिरिक्त सर्विस चार्ज भी लिया जाएगा. उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में अपने डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ UPI/ नेट बैंकिंग आदि से फीस का पेमेंट कर पाएंगे.