当前位置:首页 > पीएम किसान निधि

Apple ने अपने यूजर्स के 116.41 अरब रुपये बचाए, हो सकता था बड़ा फ्रॉड, जानिए कैसे

ऐपल के डिवाइसेसना सिर्फ प्रीमियम क्वालिटी और प्राइसिंग के साथ आते हैं. बल्कि कंपनी अपने डिवाइसेस को सिक्योरिटी और सेफ्टी के मामले में भी दूसरों से बेहतर बताती है. हाल में ही कंपनी ने एक ऐड जारी कर बताया था कि किस तरह से iPhone यूजर्स का डेटा ब्लैक मार्केट में बिकने सेबचाता है.कंपनी ने यूजर्स के करोड़ों रुपये साल 2021 में बचाए हैं. इसकी जानकारी कंपनी ने दी ब्लॉग में दीहै.ऐपल ने साल 2021 में Apple App Store पर यूजर्स को 1.5 अरब डॉलर (लगभग 116.41 अरब रुपये) के फ्रॉड ट्रांजेक्शन से बचाया है.Appleने अपने यूजर्स के पैसे,नेअपनेयूजर्सकेअरबरुपयेबचाएहोसकताथाबड़ाफ्रॉडजानिएकैसे इंफॉर्मेशन और टाइम को तो बचाया. साथ ही 10 लाख से ज्यादा प्रॉब्लमैटिक ऐप्स को उनसे दूर भी रखा है. ब्रांडने इस हफ्ते जारी अपने एक बयान में ये सभीजानकारियां दी हैं. ने बताया कि कंपनी ने 16 लाख वूलनेरेबल और रिस्की ऐप्स व ऐप्स अपडेट्स को यूजर्स से फ्रॉड करने से रोका है. कंपनी ने बताया, 'बुरेऐक्टर्स लगातार अपने ऑनलाइन फ्रॉड के तरीकों को विकसित कर रहे हैं. इससे उनकी चाल को पकड़ा मुश्किल हो जाता है. यही वजह है कि Apple अपने प्रॉसेस्स को रिफाइन करता रहता है, नए प्रॉसेस तैयार करता है और इन थ्रेट्स से बचने के तरीके तलाशता है.'साल 2021 में ऐपल ने 17 करोड़ कस्टमर्स से अकाउंट्स को डिएक्टिवेट किया है, जो फ्रॉड या दुष्प्रयोग से जुड़े हुए थे. 'साल 2021 में ही कंपनी ने टेक्नोलॉजी और ह्यूमन रिव्यू की मदद से 33 लाख चोरी हुए कार्ड्स को फ्रॉड के लिए यूज होने से बचाया है.' ब्रांड की मानें तो2021 में ऐप्स रिव्यू की मदद से 1.07 लाख से ज्यादा डेवलपर्स ने स्टोर में अपना ऐप जोड़ा है.कंपनी के मुताबिक, बीते साल उन्होंने 34,500 ऐप्स को हिडन या अनडॉक्यूमेंटेड फीचर होने की वजह से रिजेक्ट किया गया. जबकि 1,57,000 ऐप्स को स्पैम, कॉपी या मिसलीडिंग पाए जाने की वजह से रिजेक्ट किया गया है. ऐपल ने पिछले साल 1,55,000 ऐप्स को App Store से नियमों की उल्लंघन करने की वजह से रिमूव किया गया है.

分享到: