当前位置:首页 > मिथुन राशि

प्रेग्नेंसी में Bharti Singh का पीछा करते थे पैपराजी, कॉमेडियन बोलीं- मेरा बेटा बदला लेगा, Video

कॉमेडियन भारती सिंह की पैपराजीसे काफी बनती है. पैपराजीकभी उन्हें कैमरों में कैप्चर करने का मौका नहीं चूकते और उनसेभारती की बातचीत बहुत मजेदार रहती है. अब भारती का एक नया पैपराजीवीडियो बहुत वायरल हो रहा है. भारती इस वीडियो में अपने बेटे लक्ष्य से पैपराजीको इंट्रोड्यूस करवा रही हैं.मजेदार इंटरेक्शन में भारती पैपराजीको कहती हैं कि उनका बेटा बड़ा होकर उनसे बदला लेगा.इस साल अप्रैल में भारती और हर्ष ने अपने पहले बच्चे,प्रेग्नेंसीमेंBhartiSinghकापीछाकरतेथेपैपराजीकॉमेडियनबोलींमेराबेटाबदलालेगा बेटे हर्ष का वेलकम किया था. वायरल वीडियो में भारती, लक्ष्य और हर्ष कार में नजर आ रहे हैं.शुक्रवार को पैपराजीअकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में भारती, लक्ष्य को पैपराजीसे मिलवाते हुए कह रही हैं, 'ये छोटू है. ये जब हम प्रेग्नेंट थे गोलू, तो ये स्कूटर पर पीछे पीछे आता था हमें डराने के लिए.' फिर उन्होंने पैपराजीसे कहा, 'अब मेरा बेटा तुमसे बदला लेगा. वो बाइक लेकर तुम्हारे पीछे आएगा.' पैपराजीने हर्ष को से भी इंटरेक्शनकिया और उन्हें पापा बनने के लिए बधाई दी. हर्ष ने पैपराजीको लक्ष्य से इंट्रोड्यूस करवाते हुए कहा कि ये उनके 'मामा' हैं. भारती ने लक्ष्य को गोद में लेकर कार से उतरते हुए पैपराजीको शुक्रिया भी कहा. फोटोग्राफर्स के बारे में बेटे को बताते हुए भारती ने भी कहा, 'ये सारे तेरे मामा हैं बेटे' और उन्होंने लक्ष्य को कहा कि इन सबको 'मामा' कहकर बुलाना है. फैन्स को भारती और हर्ष का ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और उन्हें इस कपल की पैपराजीसे दोस्ती भी बहुत अच्छी लग रही है. जहां बहुत सारे लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए इसे 'क्यूट' बताया, वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ये दोनों बहुत स्वीट हैं.'भारती और हर्ष ने दिसंबर 2017 में गोवा में शादी की थी. 3 अप्रैल 2022 को दोनों पहली बार पेरेंट्स बने और उनकी लाइफ में लक्ष्य ने एंट्री ली. शुरू में लक्ष्य को कैमरों से दूर रखने के बाद हर्ष और भारती ने, जुलाई में हैरी पॉटर थीम पर करवाए एक फोटोशूट से दुनिया को लक्ष्य से मिलवाया था. दोनों ने इंस्टाग्राम पर लक्ष्य के बहुत प्यारे फोटोज शेयर किए थे.

分享到: