2021 में आई हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्म Dune के खूब चर्चे हुए थे. इस फिल्म में हॉलीवुड के फेमस यंग एक्टर्स जेंडेया (Zendaya) और टिमथी शैलेमे (Timothée Chalamet) ने काम किया था. अब जेंडेया ने बताया है कि फिल्म के ऑडिशन पर वह टिमथी के करीब जाने से डर रही थीं.25 साल की जेंडेया ने डब्लू मैगजीन के वॉल्यूम 2 (W magazine's Volume 2),इंटिमेटसीन्सकरनेसेपहलेएक्ट्रेसकोलगाडरवजहबोल्डनेसनहींअक्लदाढ़ द डायरेक्टर्स इश्यू(The Directors Issue) के फीचर आर्टिकल के लिए फिल्म Dune से जुड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस एपिक फिल्म के ऑडिशन से ठीक पहले उन्होंने अपना विस्डम टूथ (अकल दाढ़) निकलवाई थी. इसकी वजह से वह टिमथी शैलेमे के साथ क्लोज अप सीन्स करने में नर्वस हो रही थीं.इस बारे में जेंडेया ने कहा, 'मेरा सबसे बड़ा डर था कि मेरा मुंह घिनौना होगा और फिर मुझे टिमथी के साथ सीन करना होगा, जिसमें हमें काफी क्लोज आना होगा. फिर उन्हें मेरीड्राई सॉकेट ब्रेथ की महक आ जाएगी.' हालांकि जेंडेयाशूटिंग पर बिल्कुल कॉन्फिडेंटथीं.जेंडेया ने आगे कहा, 'यह फनी है क्योंकि मुझे इसीलिए एक्टिंग पसंद है. ये एक स्पेस है जिसमें मैं स्पॉन्टेनियस होने पर सेफ फील करती हूं. क्योंकि मैं असल जिंदगी में ऐसी नहीं हूं. मैं कोई और हूं. इसके कोई परिणाम नहीं हैं.'जेंडेया को फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम के लिए जाना जाता है. फिल्म Dune में जेंडेया ने चानी (Chani) नाम की लड़की का किरदार निभाया था. चानी, फिल्म के हीरो पॉल (Paul Atreides) को सपनों में दिखती है. पॉल और चानी को बाद में एक दूसरे से प्यार हो जाता है. पॉल के किरदार को टिमथी शैलेमे ने निभाया था. फिल्म Dune के दौरान टिमथी और जेंडेया के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. जल्द ही दोनों Dune पार्ट 2 में नजर आएंगे.