当前位置:首页 > टुडे आईपीएल

श्रीनगर: सीआरपीएफ फायरिंग में 2 की मौत

उत्तरी कश्मीर के सोपोर में एक संदिग्ध आतंकवादी की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गुरुवार शाम सीआरपीएफ की गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. मृतकों की पहचान 15 वर्षीय शकील अहमद गनाई और फिरदौस अहमद के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि उपद्रव तब शुरू हुआ जब स्थानीय लोगों ने रैली निकालते हुए सीआरपीएफ के वाहनों पर पथराव किया. ये वाहन श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर स्थित बाग ए इस्लामी क्रेंकशिवन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ दो दिन चली मुठभेड़ खत्म कर लौट रहे थे. इस मुठभेड़ में दो संदिग्ध आतंकवादियों की मौत हुई थी. स्थानीय लोगों का दावा है कि मुठभेड़ में मारे गये दो लोगों में से एक आम नागरिक था. पुलिस ने कहा कि गुस्सायी भीड़ के एक समूह ने सीआरपीएफ के वाहनों पर पथराव किया. इसके बाद सीआरपीएफ कर्मियों ने गोलीबारी की. इसमें पांच लोग घायल हो गये. सीआरपीएफ प्रवक्ता प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि गोलियां तब चलायी गयीं,श्रीनगरसीआरपीएफफायरिंगमेंकीमौत जब क्रुद्ध भीड़ ने अपने धरने के दौरान बल के एक वाहन को आग लगा दी. स्थानीय लोगों ने सीआरपीएफ के दावे का खंडन करते हुए आरोप लगाया कि बेकसूर लोगों पर गोलियां चलायी गयीं. स्थानीय लोगों ने कहा कि सीआरपीएफ के गोलीबारी करने के बाद ही बल के वाहन में आग लगायी गयी.

分享到: