当前位置:首页 > আজকের তাপমাত্রা কত

बाटला हाउस एनकाउंटर की तस्‍वीरें देख रो पड़ीं थी सोनिया गांधी: सलमान खुर्शीद

यूपी चुनाव में का जिन्न एक बार फिर बाहर निकल आया है. कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने आजमगढ़ की चुनावी रैली में कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर की तस्वीरें देखकर सोनिया गांधी रो पड़ी थी. कानून मंत्री ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी भरपूर कोशिश करने के बाद भी बाटला एनकाउंटर में मारे गए आजमगढ़ के लड़कों को इंसाफ नहीं दिला पाई.कानून मंत्री के पर दिए गए इस बयान के बाद अब कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से कुछ बोलते नहीं बन रहा,बाटलाहाउसएनकाउंटरकीतस्‍वीरेंदेखरोपड़ींथीसोनियागांधीसलमानखुर्शीद वाराणसी में जब दिग्विजय सिंह से सलमान खुशीर्द के बयान पर प्रति‍क्रिया मांगी गई, तो उन्‍होंने इसे सलमान खुर्शीद का व्‍यक्तिगत बयान बताते हुए कहा कि इसे पार्टी का बयान न माना जाए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी ही नहीं है कि बाटला हाउस की तस्‍वीरें सोनिया गांधी को दिखायी गई थीं या नहीं.हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब कांग्रेसी नेताओं ने बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताया है. इसके पहले स्‍वयं कांग्रेस महासचिव , लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि खुद गृहमंत्री पी चिदंबरम को बाटला हाउस एनकाउंटर में कुछ भी गलत नजर नहीं आता.

分享到: